किसान क्रिकेट लीग ‘लाल बहादुर शास्त्री मैमोरियल कप ऑफ होप’ में खेलने के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2019 से शुरू होगा।
देश की पहली किसान क्रिकेट लीग में खेलने के इच्छुक युवा 17 जनवरी से अपना रजिस्ट्रेशन किसान क्रिकेट की वैबसाइट www.kisancricket.com पर करा सकते हैं। उनकी सहायता के लिए एक हैल्पलाइन भी उपलब्ध करायी जायेगी।
17 से 24 साल तक के ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा इस लीग में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना उम्र और निवासी का प्रमाण पत्र, खेलते हुए अपने वीडियो के साथ वैब साइट पर अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क देय होगा। यह विश्व का सबसे बड़ा वीडियो ऑडिशन होगा जिसमें लाखों युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक युवा बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर अथवा ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो आवेदन आयेंगे उनमें से 5000 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया जायेगा और उन्हें ट्रायल के लिए उनके जोन में बुलाया जायेगा। यहां से 8 टीमों में खेलने के लिए 200 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
टीमें इस प्रकार हैं:
- Mighty Himalayans, Frontier Gabroos, Birsa Boys, Awadhi Brothers, Eastern Eagles, Sahyadri Rangers, Oruvan Thalaivas & Western Tharyans
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी और 20 लाख रुपये का पुरस्कार और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 लाख रुपये और ट्राफी दी जायेगी।
हर राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ग्राम गौरव पुरस्कार और राज्य की पगड़ी दी जायेगी। इन खिलाड़ियों को साल भर के लिए 3 लाख रुपये की रिटेनरशिप दी जायेगी और उनका प्रशिक्षण कुशल कोचेस के द्वारा किया जायेगा जिससे वह अपना खेल सुधार सकें।
इसके अतिरिक्त Man of the Series, Best Batsman, Best Bowler, Best Allrounder, Best Fielder, Crowds Favorite Player आदि पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जायेंगे।
किसान क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला 25 फरवरी को Sahyadri Rangers औरFrontier Gabroos के बीच खेला जायेगा। 21 मार्च को फाइनल मैच और समापन समारोह होगा।
इन मैचों का सीधा प्रसारण देश के दो अग्रणी खेल चैनल्स पर किया जायेगा।
21 जनवरी से 4 कॉंटेस्ट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु होंगे। The Fan of the Season , Singers of specially recorded 14 anthems, Commentators contest, Anchors & Presenters 10 भाषाओं मे। विजेताओं को किसान क्रिकेट से जुड़े हुए कार्यक्रमों को संचालित करने का अवसर मिलेगा।
किसान क्रिकेट लीग के मुख्य संरक्षक देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र अनिल शास्त्री हैं। अन्य संरक्षकों में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धामपुर शुगर मिल्स के चेयरमेन विजय कुमार गोयल एवं अनेक सरकारी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े महेश प्रसाद मेहरोत्रा हैं।
देश का सबसे बड़ा ग्रामीण खेल उत्सव किसान क्रिकेट लीग अब शुरु होने जा रहा है।