सपा-बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान, दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

लखनऊ: लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन (SP-BSP Alliance) का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। रायबरेली और अमेठी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है।  उन्होंने कहा कि लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से ऊपर जनहित है।मायावती को पीएम बनाने के सवाल पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा यूपी ने हमेशी पीएम दिया है, मैं चाहूंगा इस बार भी यूपी से पीएम बने। एक सवाल को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का यह गठबंधन लंबा चलेगा। यूपी चुनाव के अलावा यह विधानसभा चुनाव तक भी चलेगा।2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने 73 सीटें जीती थीं और इस बार उसके नेता 73 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि बसपा-सपा, कांग्रेस और रालोद ने साथ मिलकर उपचुनाव लड़ा था जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट और उप मुख्यमंत्री की फूलपुर सीट से सपा उम्मीदवारों की जीत मिली थी। जबकि कैराना सीट पर रालोद प्रत्याशी ने भाजपा से यह सीट छीनी थी।2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा को उत्तर प्रदेश में 19.60 प्रतिशत वोट मिले, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली। सपा 22.20 प्रतिशत वोट पाई लेकिन पांच सीटें ही जीत सकी। सपा-बसपा का यह जोड़ 41.80 प्रतिशत वोट तक पहुंचता है। जबकि भाजपा, अपना दल मिलकर 42.30 प्रतिशत वोट लाए थे। बसपा राज्य में विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के आधार पर दावा करती है कि उसके पास 21 प्रतिशत के करीब वोट हैं। सपा बसपा गठबंधन पर बोले कमलनाथ, कहा- आज पूरे देश में गठबंधन की जरूरत है। भाजपा को 2014 में केवल 31 फीसदी वोट मिला था और कहा कि यह लोगों का मत है। यह केवल वोटों के बंटवारे की वजह से हुआ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment