नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में परिवहन प्राधिकरण में बड़े बदलावों के ब्लू प्रिंट पर काम शुरू हो गया है। नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाने, पुरानी को नई जगहों पर शिफ्ट करने, सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम में लाने पर काम चल रहा है। स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) के के दहिया ने बताया कि एक नया सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। उससे दलालों की पहचान कर उनके आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कुछ महीनों में सभी एमएलओ ऑफिस में टच स्क्रीन कियोस्क भी लग जाएंगी।विशेष आयुक्त ने बताया कि झड़ौदा कलां में नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाई जा रही है। मार्च तक यह तैयार हो जाएगी। वहीं, जनकपुरी अथॉरिटी को हरि नगर में शिफ्ट करने का प्लान है। हरि नगर में नया ऑफिस बनाया जाएगा। वसंत विहार अथॉरिटी का नया ऑफिस लाडो सराय में बनेगा। इन अथॉरिटीज को अपग्रेड किया जाएगा। सेंट्रल जोन एमएलओ ऑफिस अभी साउथ जोन (सराये काले खां) में है। इसे अब राजघाट के पास बनाया जाएगा। इससे करोल बाग, झंडेवालान एरिया के लोगों को फायदा होगा,ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 3 बड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज द्वारका, साउथ जोन और मयूर विहार में महिलाओं के लिए स्पेशल काउंटर बनाए हैं। साउथ जोन के एमएलओ नंद गोपाल ने बताया कि महिलाओं को अब बहुत देर तक लाइनों में नहीं लगना पड़ता। स्पेशल काउंटर पर ही सभी ऐप्लीकेशन स्वीकार हो जाती हैं। साउथ जोन में रोजाना 80-100 महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व दूसरी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के लिए आ रही हैं। अब दूसरी अथॉरिटीज में भी महिलाओं के लिए स्पेशल काउंटर बनाने की तैयारी है।ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी कॉर्ड अभी लाइफ पूरी होने से पहले ही खराब हो जाता है। अब कॉर्ड की सुधारा जाएगा। इसमें नए फीचर जोड़े जाएंगे। ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट में ऑनलाइन साइन का भी प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में लाइनों को खत्म करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। हर ऑफिस में हेल्प डेस्क होगी। वहां पता चलेगा कि कौन सी सर्विस के लिए कहां पर ऐप्लीकेशन देनी है। लर्निंग लाइसेंस के लिए टच स्क्रीन पर टेस्ट होगा। हेल्प डेस्क पर इसके बारे में भी पहले जानकारी दी जाएगी। टेस्ट पास करने के बाद हाथों-हाथ लाइसेंस दे दिया जाएगा। हर एमएलओ ऑफिस में महिलाओं के लिए अलग काउंटर होंगे। कॉफी और कोल्ड ड्रिंक के लिए वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...