माराडोना के पेट की हुई सफल सर्जरी

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की ब्यूनस आयर्स के एक अस्पताल में पेट के जख्म की सफल सर्जरी हुई। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 58 वर्षीय माराडोना कुछ ही दिनों बाद अस्पताल से छूट जाएंगे और मेक्सिको के सेकेंड डिविजन क्लब डोराडोस डे सिनालोआ के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। माराडोना की वकील मैटियास मोर्ला ने कहा, मारोडोना की सर्जरी समाप्त हो गई है। सबकुछ सही से हुआ। हम ओलिवोस क्लिनिक के मेडिकल डिपार्टमेंट के आभारी हैं। उन्होंने कहा, अब हमें उनके ठीक होने का इंतजार करना होगा ताकि वह जल्द से जल्द वापसी कर पाए। माराडोना अपने देश में नियतिम चिकित्सा जांच कर रहे थे तब डॉक्टरों ने उन्हें इस समस्या के बारे में बताया। उनकी कप्तनी में अर्जेटीना ने 1986 में फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। 1997 में संन्यास लेने के बाद से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं।

Related posts

Leave a Comment