जकार्ता। लॉयन एयर के पिछले साल अक्टूबर में दुर्घटनाग्रस्त हो गये एक जेट विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। यह खोज हादसे की जांच के लिए अहम मानी जा रही है। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंडोनेशिया का बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार सभी 189 यात्रियों की मौत हो गई थी। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (एनटीएससी) के उप प्रमुख हरयो सतमिको ने बताया कि बॉक्स सोमवार को तड़के बरामद किया गया। जांचकर्ताओं को बोइंग 737 मैक्स विमान का फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर पहले ही मिल गया था जिससे 29 अक्टूबर को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसकी रफ्तार, ऊंचाई और दिशा के बारे में जानकारी मिली। इंडोनेशिया की परिवहन सुरक्षा एजेंसी की प्रारंभिक दुर्घटना रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि फ्लाइट 610 के पायलटों ने दुर्घटना से तत्काल पहले विमान के एंटी-स्टालिंग सिस्टम को नियंत्रित करने का प्रयास किया था।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...