विमोक्ष जैसी फिल्म मेरे निर्देशन के लिए बिल्कुल उपयुक्त : धीरज मिश्र

धीरज मिश्र जो की जय जवान जय किसान और चापेकर ब्रदर्स जैसी फिल्म लिख चुके है जल्द ही निर्देशन की दुनियाँ में कदम रख रहे हैं वो फिल्म हैं विमोक्ष I यह फिल्म एक लड़के की कहानी पर आधारित है जो सांसारिक बंधन से मुक्त एक नयी राह विमोक्ष की तलाश में निकल पड़ता हैं I

इस फिल्म की शूटिंग का पहला हिस्सा इलाहाबाद के कुंभ से शुरू हो रहा है I लखनऊ के तुषार पूर्वर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं जिनका चयन एक लम्बे आडिशन के बाद हुआ I बतौर धीरज इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए एक रॉ लड़के की ज़रूरत थी जिसमे अभिनय की गंभीरता के साथ उसके पहले की कोई इमेज न हो जिसमे तुषार बिल्कुल सही बैठते थे I फिल्म का विचार उन्हें बुद्ध का जीवन चरित्र पढने के बाद आया उनकी इस फिल्म में कृष्ण और विवेकानंद के विचारों का समावेश दिखेगा I फिल्म में अनिल रस्तोगी ,विवेक मिश्र और प्रशांत राय तथा राजीव मिश्र की काफी अहम भूमिकाएं हैं I

फिल्म की पटकथा यशोमती देवी और धीरज मिश्र ने लिखी है जबकि फिल्म का निर्माण ग्रिविया प्रोडक्शन के तहत हो रहा हैं जबकि निर्माता घनश्याम पटेल हैं I इस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद के अलावा वाराणसी ,मथुरा और माना गावँ जो भारत का आखरी गावँ माना जाता है होगी I इस फिल्म को दुनियाँ भर के फिल्म महोत्सव में जाने की योजना है साथ हो फिल्म को बेहद वास्तविकता के साथ शूट किया जाएगा I फिल्म के कार्यकारी निर्माता अविनाश कुमार है I

Related posts

Leave a Comment