अब एटीएम से निकलेंगी दवाईयां, वो भी मुफ्त में

नई दिल्ली। अब आपकों दवा लेने के लिए मेडिकल की दुकान ढूंढने की जरूरत नहीं, जल्द ही आप एटीएम से भी दवा निकाल सकेंगे। वो भी मुफ्त में। सरकार दवा वाले एटीएम लगाने पर विचार कर रही है। आंध्रप्रदेश में 15 जगहों पर ऐसे एटीएम लगाए गए है। इस सफल प्रयोग के बाद देशभर में इस योजना को लागू करने की तैयारी है। ये एटीएम सामान्य प्रिस्क्रिप्शन को स्कैन करने पर दवा देगा। आंध्र प्रदेश में हुए प्रयोग से उत्साहित होकर केंद्र सरकार अब बड़े पैमाने पर दवा वाले एटीएम लगाने की तैयारी कर रही है। इस एटीएम का पूरा नाम है एनी टाइम मेडिसिन जिसमें ब्रांडेड और जेनरिक दवा उपलब्ध होगी। इस एटीएम से टैबलेट के साथ ही सिरप भी मिलेगा। फोन कॉल करके भी इस एटीएम से दवाएं ली जा सकेंगी। इसके लिए मरीज दूर बैठे डॉक्टर को तकलीफ बताएगा। डॉक्टर दवा लिखकर एटीएम किओस्क को कमांड भेजेगा, कमांड मिलते ही एटीएम मशीन से दवा निकलेगी। नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन लिस्ट में मौजूद अधिकतर दवाएं इस एटीएम में होंगी। इसमें 300 से अधिक जरूरी दवाएं हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment