ए.आई.सी.बी.ए. द्वारा “स्वास्थ्य एंव सौन्दर्य” की तैयारी लखनऊ में शुरू

लखनऊ। दिनांक 20 जनवरी, 2019 को होटल क्लाक्र्स अवध में सम्पन्न होने वाले ‘‘स्वास्थ्य एंव सौन्दर्य’’ हेतु एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया। यह आयोजन ए.आई.सी.बी.ए. अपने 17वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित करेगा जिसमें देश-प्रदेश से आये हुये लगभग 250 चिकित्सक, दन्तरोग विशषज्ञ, सौन्दर्य विशेषज्ञ तथा योगाचार्य सम्मिलित होगें।

आयोजिका डा0 रमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा होगा और इस कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा।

अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए इस संस्था द्वारा लगभग 600 युवक एवं युवतियों को ‘‘स्वास्थ्य तथा सौन्दर्य’’ से सम्बन्धित ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट दिया जा चुका है जिससे उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने एवं आर्थिक रूप से स्वावलम्बी होने में सहायता मिली है।

लन्दन से आयी हुई डा0 नेहा राडिया चेहरे की झुर्रियाॅ/झाइयां मिटाने के तरीके बतायेगीं, डा0 संजय अरोरा रक्तचाप को न बढ़ने देने तथा नियंत्रित करने के तरीके बतायेंगें। डा0 रमा श्रीवास्तव द्वारा बढ़ती उम्र के साथ गर्दन के झुर्रियों से बचने एवं छुटकारा पाने के सर्जिकल तरीके बतायेंगी।

डा0 मनोज श्रीवास्तव द्वारा संचालित डेण्टल रिजूवेनेशन तरीकों पर पैनल डिबेट में प्रो0 विजय कुमार, डा0 अंकित बहल, डा0 नलिनी मिश्रा, डा0 अमन भमरी, प्रो0 ऋचा खन्ना तथा स्मिता सिंह के द्वारा परिचर्चा की जायेगी।

मुम्बई से आये हुये शाहनवाज खाॅन ब्यूटी सलोन को सुसज्जित करने के तरीके बतायेंगें। दिल्ली से आयी हुई ब्लोसम कोचर एरोमैटिक तेलों के द्वारा बालों को उगाने के तरीके बातयेंगी। वालीबुड के हरीश भाटिया हेयर कटिंग के नये तरीके सिखायेंगें। फिटनेश के तौर तरीको पर श्री संदीप आहूजा प्रस्तुति देगें।

मुख्य आकर्षण में मिसेज इण्डिया 2018 भोपाल से आयी हुई डा0 संगीता सिंह होगीं, जिनका ब्राइडल मेकअप चण्डीगढ़ की मशहूर सौन्दर्य विशेषज्ञ रूची अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। इन्होनें ने फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियों का भी मेकअप किया है तथा मिस वल्र्ड डा0 मानुषि चिल्लर का भी मेकअप किया। रश्मि मेहन एवं साधना जग्गी द्वारा इसका संचालन किया जायेगा।

प्रतिवर्ष की भाॅति ए.आई.सी.बी.ए. किंग तथा क्वीन कान्टेस्ट भी होगा। जिसमें विजेताओं को मिसेज इण्डियाॅ द्वारा ताजपोशी एवं पुरस्कृत किया जायेगा।
सौन्दर्य के क्षेत्र में बहुत से नियम अभी बनाये नहीं गए है जिसकी महती आवश्यकता इस सभा में उपस्थित सभी लोगों नें महसूस किया कि लखनऊ में इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वालों के लिए यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी रहेगा।

Related posts