सलमान ने कटरीना को दी थी जीरो न करने की सलाह

शाहरुख खान की जीरो एक बिग बजट फिल्म थी। फिल्म से शाहरुख समेत बाकी को-स्टार्स कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं नहीं कर पाई।
अब एक रिपोर्ट के अनुसार दबंग खान ने अपनी खास दोस्त और ऐक्ट्रेस कटरीना को पहले ही जीरो मूवी न करने की नसीहत दी थी।सलमान हमेशा कैट के मेंटर के तौर पर जाने जाते रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो सलमान को पहले से ही अंदाजा था कि जीरो कटरीना के करियर के लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी। सलमान के एक खास दोस्त ने भी बताया कि, भाई ने कटरीना को जीरो,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दोनों फिल्में न करने की सलाह दी थी। दरअसल सलमान को दोनों फिल्मों में कटरीना के किरदार का किरदार काफी छोटा लगा था। इसलिए वह नहीं चाहते थे कि कैट ये फिल्में करें। सलमान की सलाह को इग्नोर करते हुए कैट ने फिल्में कीं, और यह दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।कैट की दो बिग बजट फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद माना जा रहा है कि सलमान दोबारा उनके मेंटर के रूप में नजर आएंगे। बता दें कटरीना की आखिरी हिट सलमान के साथ टाइगर जिंदा है थी। अब माना जा रहा है कटरीना के डूबते करियर को सलमान फिर से संवारेंगे। जल्द ही दोनों अब्बास जफर की फिल्म भारत में दिखाई देंगे। अगर सब सही रहा तो फिर से दोनों की जोड़ी एक और हिट मूवी दे सकती है।

Related posts

Leave a Comment