कनाडा ने हिटलर के निजी पुस्तकालय में रही दुर्लभ किताब हासिल की

ओटावा। कनाडा के पुस्तकालय और अभिलेखागार ने घोषणा की कि उसने 1944 की एक दुर्लभ किताब खरीदी है जो कभी अडॉल्फ हिटलर की हुआ करती थी। जर्मन भाषा में लिखी स्टैटिस्टिक्स, मीडिया ऐंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ जूइरी इन द यूनाइटेड स्टेट्स ऐंड कनाडा 137 पृष्ठों की एक रिपोर्ट है जो 1944 में हीन्ज क्लोस ने पेश की थी।क्लोस प्रख्यात जर्मन भाषाविद थे जिनके अमेरिकी नाजी समर्थकों से संपर्क थे। बुकप्लेट में एक बाज और स्वास्तिक का चिह्न और अडॉल्फ हिटलर का नाम लिखा हुआ है। इससे पता चलता है कि यह किताब उनके निजी पुस्तकालय का हिस्सा रही होगी। कनाडा के पुस्तकालय और अभिलेखागार ने बताया कि ऐसी संभावना है कि यह किताब युद्ध की याद के तौर पर अमेरिका लाई गई होगी। 1945 में अमेरिकी सैनिक जर्मन एल्प्स में नाजी नेता के दूसरे घर से हजारों किताबें ले गए थे। संस्थान ने बताया कि उसने प्रतिष्ठित व्यक्ति जुडैका से यह किताब खरीदी है जिन्होंने यहूदी नरसंहार के पीडि़तों के संग्रह के तौर पर इसे हासिल किया था।

Related posts

Leave a Comment