‘रिपब्लिक डे’ पर भारत ने न्यूजीलैंड को दी 90 रनों से मात, बनाई 2-0 की बढ़त

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत के लिए गणतंत्र दिवस सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज़ बन गए हैं।इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था।उन्होंने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 77 रन की दमदार पारी खेली थी।

भारत ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 रन से जीत दर्ज की। बे-ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में जीत का साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 324 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम इस चुनौती को पार नहीं कर पाई 40.2 ओवर में 234 बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डग ब्रैसवेल ने (57) बनाए।भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 4 विकेट झटके।

कुलदीप के अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो जबकि मोहम्मद शमी और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े। कप्तान विराट कोहली ने 47 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने खराब शुरुआत की। मेजबान टीम को पहला झटका मार्टिन गुप्टिल के रूप में 23 के कुल स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज गुप्टिल महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Related posts