अब मोबाइल सिम की तरह पोर्ट करवा सकेंगे अपने सेट-टॉप बॉक्स का कार्ड

नई दिल्ली। आम जनता के लिए अच्छी खबर है। अब आप मोबाइल सिम की तरह अपने सेट-टॉप बॉक्स में भी अपनी मर्जी की कंपनी का कार्ड लगा पाएंगे। सूत्रों के अनुसार टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) 2019 के अंत तक ऐसी व्यवस्था लाने जा रहा है जिससे ग्राहकों को अपनी मर्जी के केबल ऑपरेटर को चुनने की आजादी मिलेगी। लेकिन देशभर में डीटीएच ऑपरेटर्स और केबल सर्विस देने वाले टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) के इस कदम का तीखा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऑपरेटर बदलने की सुविधा दे पाना मुश्किल है क्योंकि हरेक ऑपरेटर के सेट-टॉप बॉक्स एनक्रिप्टेड होते हैं और इसमें छेड़छाड़ करने से एक-दूसरे में सेंधमारी की आशंका पैदा होगी। हालांकि, ट्राइ चेयरमैन ने इसका समाधान बताते हुए कहा है कि सेट-टॉप बॉक्स को पहले से ही किसी खास कंपनी का सॉफ्टवेयर लोड करके बेचने की जगह ऐसा तरीका अपनाया जाएगा जिसमें बॉक्स को खरीदने के बाद सॉफ्टवेयर डाउनलोड की अनुमति हो। गौर हो कि इस समय देश में 16 करोड़ पे-टीवी सब्सक्राइबर्स हैं और ज्यादातर सेट-टॉप बॉक्स कंपनी से बंधे हैं। चूंकि, अभी दूसरी कंपनी की सेवा लेने के लिए दोबारा नया डीटीएच खरीदना होगा, इसलिए खराब सर्विस के बावजूद मौजूदा कंपनी में ही बने रहना उनकी मजबूरी है।

Related posts

Leave a Comment