आज किसानों का आभार व्यक्त करने आयेंगे राहुल

रायपुर। 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड में विशाल किसान आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में कांग्रेस सरकार के द्वारा कर्जमाफी से लाभान्वित किसानों को ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होकर किसानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये कांग्रेस संगठन की प्रदेश भर की जिला और ब्लाक इकाईयां भी लगी हुई है। सूदूर बस्तर संभाग के सुकमा से लेकर सरगुजा के रामानुंजगंज और जशपुर पत्थलगांव सहित सभी जिलों से बड़ी संख्या में किसान आयोजन में शामिल होने आ रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के समय किसानों का कर्जमाफ करने का वायदा किया था। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 3 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 16.60 लाख किसानों का 6100 करोड़ से अधिक का कर्जा माफ कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के वायदे के अनुसार धान की खरीदी 2500 रू. प्रतिच्ंिटल में की जा रही है। साथ ही कांग्रेस सरकार ने 15 लाख किसानों का 207 करोड़ का सिंचाई कर भी माफ कर दिया है। बस्तर में टाटा षडय़ंत्र के लिये अधिग्रहित की गयी, लगभग 5100 एकड़ जमीन मूल किसानों को वापस कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की उपज का भरपूर मूल्य दिलाने को सुनिश्चित करने प्रदेश के हर ब्लाक में खाद्य प्रशंस्करण ईकाईयां भी स्थापित करवा रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के पहले ही दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता में खेती, किसानी और गांव और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ”नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी की भी शुरूआत किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण प्राकृतिक संसाधनों और परंपरागत संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और दोहन कर के ग्रामीण युवाओं को रोजगार तथा गांवों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment