भूपेश मंत्रिमंडल की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के संकेत

रायपुर। भूपेश मंत्रिमंडल की आज शाम 6 बजे से मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों से मिले बजट के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निवास से रवाना होकर सीधे राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे। यहां से रवाना होकर वे दोपहर 1.20 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वे राज्योत्सव स्थल अटल नगर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वापस विमानतल पहुंचेंगे। यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष की रवानगी के बाद वे मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सीधे मंत्रालय रवाना हो जाएंगे। मंत्रालय में शाम 6 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बताया जाता है कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि  इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों से बजट के लिए प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। बैठक में इन प्रस्तावों पर भी चर्चा होनी है।

Related posts

Leave a Comment