केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब-किसान को मिलेगी न्यूनतम आमदनी: राहुल गांधी

रायपुर। किसान आभार सम्मेलन-कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की नई राजधानी (अटलनगर) पहुंचे राहुल गांधी ने किसानों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आमदनी देगी। इससे न तो देश में कोई भूखा रहेगा और न ही कोई गरीब व्यक्ति पैसों के लिए तरसेगा। श्री गांधी ने कहा कि देश के चौकीदार के पास अरबपतियों के कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, मगर गरीब किसानों के कर्ज माफी के लिए पैसा नहीं है। विजय माल्या, राहुल चौकसी जैसे उद्योगपति देश की जनता की गाढ़ी कमाई लेकर विदेश भाग जाते हैं और देश का चौकीदार देखता रह जाता है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान को बांटने का प्रयास हो रहा है, एक हिन्दुस्तान में बड़े उद्योगपति रहेंगे जो जनता का पैसा लेकर निजी हवाई जहाज में उडेेंगे और दूसरा हिन्दुस्तान वो होगा जो सिर्फ मन की बात सुनेगा। ऐसा हिन्दुस्तान हम हरगिज नहीं बनने देंगे। अपने उद्बोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में अमीरी और गरीबी को पाटने की सोच रहे हैं। जबकि देश का चौकीदार केवल उद्योगपतियों की चौकीदारी करने में व्यस्त है। श्री गांधी ने कहा कि हम एक हिन्दुस्तान चाहते हैं, ऐसा हिन्दुस्तान जहां प्रत्येक नागरिक को उसकी न्यूनतम आमदनी मिल सके। 2019 के चुनाव में यदि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो यह काम जरूर होगा। जहां प्रत्येक गरीब के लिए न्यूनतम आमदनी की योजना अमल में लाई जाएगी। श्री गांधी ने आगे कहा कि हमने जब भी भाजपा की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से सवाल किया, हमें भटकाने की कोशिश की गई। हमने भाजपा शासित राज्य सरकार से पूछा कि किसानों का कर्जा कब माफ होगा, राज्य सरकारों ने एक ही जवाब दिया कि राज्य के पास इतना पैसा नहीं है। यही सवाल हमने केन्द्र सरकार से किया तो देश के चौकीदार ने कहा कि सरकार के पास इतना पैसा नहीं है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार अरबपतियों के हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर देती है, लेकिन देश के गरीब अन्नदाताओं का कर्जा माफ नहीं करती। देश के चुनिंदा 15 बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ किया गया। अकेले अंबानी को 30 हजार करोड़ का लाभ पहुंचाया गया यह पैसा कहां से आया? गांधी ने कहा कि हमने जो वादा प्रदेश की जनता से किया था वो हमने निभाया भी है। क्या कारण है कि जो काम 15 साल में भाजपा सरकार नहीं कर सकी, वो कांग्रेस की सरकार ने महज चंद घंटों में कर दिखाया। इससे समझा जा सकता है कि पूर्ववती सरकार ने जनता से सिवाए झूठ के कुछ नहीं कहा था। श्री गांधी ने कहा कि पैसों की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, एक देश जहां कर्जा माफी का, राफेल घोटाले का बड़े उद्योगपतियों का होगा जहां वे निजी हवाई जहाज में घूमेंगे और दूसरा हिन्दुस्तान वो होगा जहां जनता को सिर्फ मन की बात सुनने को मिलेगी। हम ऐसा हिन्दुस्तान कभी नहीं बनने देंगे। देश में हवाई जहाज बनता तो लाखों को रोजगार मिलता ,राफेल मामले में श्री गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में श्री मोदी ने एढ़ी-चोटी का जोर लगाया औरइसका करार अंबानी को दिलवा दिया। यदि यह करार देश की एजेंसी को मिलता तो हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, देश का पैसा देश में रहता और देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ जाता। लेकिन श्री मोदी ने ऐसा नहीं होने दिया, यह दुनिया का सबसे बड़ा सौदा है जहां एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम नियम-कायदों को ताक में रख दिया गया। केन्द्र में किसानों की नहीं उद्योगपतियों की हितैषी सरकार है,राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और पीएम श्री मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण का बिल हो या अन्य मामले। हर मामलों में पीएम श्री मोदी ने आम जनता को ताक में रखकर निर्णय लिया और निजी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया। हमने जब विरोध किया तो बिल को जानबूझकर लटकराए रखा। हमने कहा कि गरीब किसानों की जमीन यदि उद्योगों के लिए दी जा रही है तो किसान को बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा मिलना चाहिए। यदि पांच साल में उद्योग नहीं लगा तो किसानों को जमीन वापस मिलनी चाहिए। मगर हमारी बातों को ताक में रखा गया और गरीबों की जमीन हड़प ली गई। छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ, टाटा के लिए जो जमीन ली गई थी, उस पर आज तक उद्योग नहीं लगा। अब कांग्रेस सरकार ने गरीब किसानों की जमीन वापस करने का काम किया है। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है, यह अब केवल धान का कटोरा नही रहेगा। यहां की सब्जियां, फल अब विदेशों तक जाएगी। इसके लिए कांग्रेस सरकार हर संभव प्रयास करेगा। फूड प्रोसेसिंग का जाल बिछाया जाएगा, किसानों की उपज सीधे प्लांट तक आएगी और यहां से देश-विदेश जाएगी। इससे किसानों की जहां आय बढ़ेगी तो वहीं युवाओं को प्लांटों में रोजगार भी मिलेगा। श्री गांधी ने कहा कि राज्य में बनी कांग्रेस की सरकार केवल पार्टी की सरकार नहीं, बल्कि आमजनों की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पार्टी को और कांग्रेसजनों को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और पूरी कांग्रेस पार्टी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के सभी नेताओं के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की मंशानुरूप काम करेगी।

Related posts