ब्राजील में आपदा प्रभावित खान परिसर में खोज अभियान फिर से शुरू

ब्रमाडिन्हो। ब्राजील के एक खान में शुक्रवार को बांध टूटने के बाद लापता हुए 300 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी गई है। इस घटना में अभी तक कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले एक अन्य बांध के टूटने की आशंका के मद्देनजर खोज अभियान रोक दिया गया था। खान के मालिक के मुताबिक दक्षिणपूर्वी ब्राजील में कोरेगो डो फेइजाओ खान के नजदीक रहने वाले लोगों को जलस्तर खतरनाक तरीके से बढऩे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अग्निशमकों ने पीडि़तों का खोज अभियान रोककर बांध के नजदीक रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था। बांध के आसपास 800 मिलियन गैलन पानी भर गया था। हालांकि कुछ ही घंटों के बाद नागरिक रक्षा से जुड़े अधिकारियों ने उसे नियंत्रित कर लिया। राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल फ्लैवियो गोडिन्हो ने कहा, अब अन्य बांध टूटने का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर तक पहुंचे पानी को बहा दिया गया है। खोज अभियान दोबारा शुरू कर दिया गया है। इसके लिये जमीनी और हवाई सेवाएं ली जा रही हैं। जमीन पर काम कर रहे बचावकर्मियों को कीचड़ जमा होने से परेशानी हो रही है जिसके लिये दर्जनों हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं।

Related posts

Leave a Comment