यूपी बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे परीक्षा की सीधे निगरानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक होगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा हाईस्कूल का मात्र 14 कार्यदिवस एवं इंटरमीडिएट का मात्र 16 कार्यदिवस में संपन्न होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 30 अप्रैल तक परीक्षाफल भी आ जाएगा।सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा बोर्ड है, जिसमें नकल विहीन एवं शिक्षक सम्मान के साथ परीक्षा कराने की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के द्वारा तरह-तरह के पैंतरेबाजिया पूर्व में की गई हैं किंतु इस बार उनके सभी हथकंडों को नाकाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त कोई कॉपी नहीं बदलने पाए इसके लिए प्रत्येक पृष्ठ पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस परीक्षा की सीधे निगरानी करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन मॉडल पेपर भी उपलब्ध करा दिया गया है उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के पैटर्न पर पठन पाठन कार्य कराया जा रहा है। डॉ0 शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 5806922 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 915846 कम हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान बाहरी या अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा न देने पाए इसके लिए परीक्षार्थियों को आधार से लिंक किया गया है। इस बार कुल 1314 संवेदनशील जिसमें 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चयनित हुए हैं। कुल 6595 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान एसटीएफ एवं पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment