1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

तिरंगाप्रतियोगिता कार्यक्रम के साथ –साथ  हिन्दी प्रश्न मंच का भी किया आयोजन

झाकड़ी: एसजेवीएन के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी 2019 को 70वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन एनजेएचपीएस खेल मैदान में धूमधाम से किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संजीव सूद, मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख थे।सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व समवेत रूप से उपस्थित जन-समूह के साथ  राष्ट्रगान को सस्वर गाया । तदुपरान्त केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्को एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की अलग-अलग टुकडियों द्वारा किए गए मार्चपास्ट व उनकी सलामी ली । उन्होंने अपने संबोधन में मातृभूमि की रक्षा करने हेतु मर-मिटने वाले वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए देश के ढांचागत संरचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हमारे निगम के साथ-साथ सभी को अपने व्यक्तिगत योगदान देने का भी आह्नवान किया । उन्होंने एनजेएचपीएस द्वारा पूर्व में आयोजित ‘प्रतिबिंब’ कार्यक्रम की अपार सफलता का श्रेय सभी कर्मठ कर्मचारियों को देते हुए  कहा कि हम सभी का उद्देश्य एक है और हम सब एक दूसरे के सहयोग से ही साथ मिलकर कार्य करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे ।एनजेएचपीएस के वर्ष 2018 में सुचारु परिचालन,वार्षिक अनुरक्षण कार्य  एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने की दिशा में किए गए विशेष अनुकरणीय प्रयासों हेतु अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों को प्रशंसा–पत्र व पुरस्कार प्रदान कर  उनकी हौंसला अफजाई की गई।परियोजना प्रमुख ने स्थानीय निवासियों, प्रशासन, पुलिस, सीआईएसएफ एवं पंचायत प्रतिनिधियों का भी पारस्परिक सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया । उन्होने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में देश निरंतर  प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है और हम सबका भी यह व्यक्तिगत दायित्व बनता है कि इस प्रगति मे अपना अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता का संदेश देती मनोरम प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । इसी कड़ी में प्रेक्षागृह झाकड़ी में ‘तिरंगा’ प्रतियोगिता कार्यक्रम मे समूह गान एवं नृत्य, एकल गानराष्ट्रीय एकता पर भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे  एनजेएचपीएस कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । साथ ही अधिकारी क्लब और स्टाफ क्लब की महिलाओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। एनजेएचपीएस के अजय कृष्णा, सुश्री  नवकिरण द्वारा राष्ट्रीय एकता पर संभाषण एवं राजकुमार और डीपीएस छात्रा अंशिका भार्गव द्वारा कविता पाठ भी किया गया । इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि  महोदय द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए।इसके अतिरिक्त राजभाषा हिन्दी के व्यापक प्रयोग, प्रचार-प्रसारके उद्देश्य से हिन्दी प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कर्मचारियों/अधिकारियों व परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार भी जीते।

Related posts

Leave a Comment