लखनऊ। सीबीएसई रीजन दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन आज आर. एल. बी. मेमोरियल स्कूल सेक्टर 14 इंदिरा नगर, लखनऊ के अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सभागार में हुआ।मुख्य अतिथि एस. एन. सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रदर्शनी में शामिल बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा देकर पुरस्कृत किया।इलाहाबाद रीजन के 50 विद्यालय ने लगभग 75 प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इनमे से 21 प्रोजेक्ट्स आगामी 8 व 9 फरवरी को नोएडा में होने वाले नेशनल लेवल के लिए चुने गए।विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक जयपाल सिंह ने समापन अवसर पर नन्हें वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा लोगों को डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए।सीबीएसई के कई विद्यालयों के लगभग 350 बच्चे प्रदशनी देखने आए। अंत में विद्यालय की निदेशिका आशा अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आर. एल. बी. मेमोरियल स्कूल लखनऊ में सीबीएसई रीजन दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन
