नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 पेश करते हुए संसद में ऐलान किया कि इस साल रेलवे बजट 64 हजार 587 करोड़ रुपये का होगा. उन्होंने ऐलान किया कि रेलवे पर एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से देश को वर्ल्ड क्लास रेलवे की सुविधा दी जाएगी. खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से भारतीय इंजीनियरों ने तैयार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारतीय रेलवे के लिए सबसे सुरक्षित साल रहा है और अब देश में एक भी मानवरहित क्रॉसिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस का सदस्य बना है, जोकि बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी बताया कि मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा तक रेल पहुंची है.
वंदे भारत एक्सप्रेस से वर्ल्ड क्लास दी जाएगी सुविधा, रेलवे को मिले 64,587 करोड़
