लेह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के लेह पहुंचे। राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी ने लेह एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया। शिलान्यास करते हुए पीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से यह भी कहा कि शिलान्यास मैंने किया है, आपका आशीर्वाद मिला तो लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा। मोदी का सीधा इशारा 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने की ओर था।पीएम मोदी ने कहा, तीन दशक पहले इस एयरपोर्ट की जो बिल्डिंग बनाई गई थी, समय के साथ आधुनिकीकरण की ओर ध्यान नहीं दिया गया। आज नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है और बहुत जल्द ही लोकार्पण भी किया जाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जिस योजना का शिलान्यास किया था उसका आज लोकार्पण किया है। आज जिसका शिलान्यास (नई टर्मिनल बिल्डिंग का) कर रहा हूं, उसका लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा।उन्होंने कहा कि लेह-लद्दाख और करगिल के विकास में केंद्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं देश का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो भारत के हर कोने में भटककर आया है। अधिकारियों से बारीकियां जान लेता हूं, लेकिन मुझे अनुभव रहता है। उन्होंने कहा, बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन पर सर्वे भी हो चुका है। कई जगह काम शुरू हो गया है। रेल लाइन के बाद लेह और दिल्ली के बीच दूरी बेहद कम हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, मुझे जानकारी मिली है कि लेह-लद्दाख में 3 लाख टूरिस्ट आए। करीब 1 लाख करगिल भी गए। यानी कश्मीर आने वाले कुल पर्यटकों के आधे लेह आए। जल्द ही लेह-लद्दाख और करगिल का इलाका टूरिज़म हब बनकर उभरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लेह पहुंचे थे। यहां उन्होंने 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया, जिससे इस बेहद ठंडे इलाके के हर घर में बिजली पहुंचेगी। इसके अलावा नए टूरिस्ट और ट्रेकिंग रूट का उद्घाटन किया। पीएम ने 480 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली लेह एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...