मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड और रोज वैली घोटाला मामले में रविवार शाम सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंची।इसे लेकर सीबीआई टीम और कोलकाता पुलिस की टीम के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीबीआई के 5 अधिकारियों को हिरासत में ले लिया।हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पूरे मामले में केंद्र सरकार की साजिश का आरोप लगाया है।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और केंद्रीय जांच ब्यूरो की पुलिस और अधिकारियों के बीच भारी तनातनी के बाद आज शाम को “संविधान बचाओ” धरने पर बैठ गई। ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से हैं। उनकी ईमानदारी और बहादुरी पर कोई विवाद नहीं है। इस बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अपने घर से बाहर निकले हैं और ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठ गए हैं।वहीं दूसरी ओर सीबीआई दफ्तर पर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। CBI पर प्रधानमंत्री मोदी दबाव डाल रहे हैं। बीजेपी को भरोसा हो गया है कि उसका एक्सपायरी डेट आ गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment