अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि निचले स्तर पर सीरिया के साथ वार्ता जारी है। एर्दोगन ने इसके साथ ही दमिश्क के साथ उच्च स्तर पर किसी संपर्क से इंकार किया है। सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोगन ने तुर्की के प्रसारक टीआरटी के साथ एक लाइव इंटरव्यू में कहा, सीरिया के साथ निचले स्तर पर वार्ता निश्चित तौर पर जारी रहनी चाहिए, भले ही यह बड़े नेताओं के बीच न हो। तुर्की ने 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत के समय सीरियाई सरकार के साथ सभी संपर्क तोड़ दिए थे और कुछ विद्रोही समूहों को समर्थन देकर राष्ट्रपति बशर-अल-असद को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास किया था।रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने 23 जनवरी को मॉस्को में एर्दोगन के साथ अपनी पिछली मुलाकात के दौरान उन्हें सीरियाई नेतृत्व के साथ किसी भी प्रकार से संपर्क स्थापित करने और तुर्की और सीरिया की सुरक्षा के मद्देनजर 1998 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित सुरक्षा समझौते को फिर से लागू करने की दिशा में प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया था।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...