मेरा जोश हमेशा हाई रहता है : यामी गौतम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तक – सभी बॉलीवुड फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की पंचलाइन हाउ इज द जोश? का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उनका जोश हमेशा हाई रहता है। लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019 में गौरी और नैनिका के लिए रैंप वॉक करने के बाद यामी ने कहा, मेरा जोश हमेशा हाई रहता है। यही मुझे आगे रखता है। फिल्म विक्की डोनर में नजर आईं अभिनेत्री अपने जरूरत से ज्यादा बड़े गाउन के कारण कई बार रैंप पर फिसलीं, लेकिन उन्होंने अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने दिया।यह पूछने पर कि यह आत्मविश्वास कहां से आता है, उन्होंने कहा, यह इस तथ्य से आता है कि आप जानते हैं कि यह किसी के साथ भी हो सकता है। मैं पहली नहीं हूं। यहां तक की आपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कहीं भी देखा होगा, ये चीजें होती रहती हैं। पूरी बात यह है कि चाहे जीवन हो या रैंप, शो चलते रहना चाहिए।यामी ने कहा, जब प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री, उप राष्ट्रपति और मनोहर पर्रिकरजी जोश महसूस कर रहे हैं, तो यह अनुभव सपने जैसा है। कई लोग फिल्म की सराहना कर रहे हैं, तमाम सैन्य जनरल भी। अगली फिल्म के बारे मे उन्होंने कहा, आपको जल्द पता चलेगा। नई फिल्म की घोषणा करने का अधिकार निर्माता का होता है।लैक्मे फैशन वीक में प्रशंसकों के एक समूह ने यामी को घेर लिया और चिल्ला कर कहा, हाउ इज द जोश? हाई सर। प्रशंसकों की भीड़ देख यामी काफी खुशी महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा, हम बहुत खुश हैं। मैं फिल्म से संबंधित हर किसी की ओर से कहती हूं कि हमें जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं। एक फिल्म की बॉक्स-ऑफिस सफलता कलाकार के लिए हमेशा संतोषजनक होती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment