नई दिल्ली। भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे सुरेश रैना इस वक्त एक खास वजह से परेशान हैं। जी नहीं, उनकी परेशानी की वजह फिटनेस नहीं, बल्कि कुछ और ही है। दरअसल, यूट्यूब पर कुछ लोगों ने विडियो शेयर करते हुए रोड ऐक्सिडेंट में उनकी निधन की बात कही थी। इस अफवाह से परेशान क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोमवार को ट्वीट कर फैंस को इस अफवाह को नजर अंदाज करने की बात कही।उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर मेरी कार ऐक्सिडेंट की फेक खबर फैलाई जा रही है। इस फेक खबर से मेरी फैमिली और दोस्त बुरी तरह पेरशान हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस तरह की खबरों को नजरअंदाज करें। ईश्वर की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं। जिन चैनलों ने इस तरह अफवाह उड़ाई है, वह रिपोर्ट किए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि रैना फिलहाल इंटरनैशनल टीम से बाहर हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में खेल रहे हैं। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर में झारखंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंटरनैशनल बात करें तो उन्होंने आखिरी बार जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।रैना ने भारत के लिए 226 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5615 रन बनाए हैं। उन्हें ट्वीट स्पेशलिस्ट माना जाता है। टी-20 इंटरनैशनल में उन्होंने 78 मैच खेले और 1605 रन बनाए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाडिय़ों में शामिल हैं। उनके नाम 18 टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 768 रन बनाए हैं।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...