इतालवी प्रधानमंत्री ने शरणार्थी मुद्दे पर एकजुटता की अपील की

ब्रसेल्स। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने यूरोपीय सांसदों से शरणार्थी मुद्दे पर एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। यह मुद्दा मई में यूरोपीय चुनावों में छाया रह सकता है। जनवादी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले कोंते ने कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है कि यूरोपीय परियोजना अपने लक्ष्य से भटक गई है। उन्होंने आर्थिक संकट के मद्देनजर इस निष्क्रियता पर खेद जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय संघ का ”लोगों से संपर्क समाप्त हो गया है और वह ”उनकी वास्तविक जरुरतों को समझने में असक्षम है। इस बीच, कोंते ने उपप्रधानमंत्री लुइगी डी माइयो और फ्रांस के सरकार विरोधी ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारियों के बीच फ्रांस में हुई बैठक का बचाव करते हुए कहा कि यह यात्रा महज ”पार्टी नेता” के तौर पर थी। इस बैठक से रोम और पेरिस के बीच कलह पैदा हो गई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment