ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और ऐक्टर अनिल कपूर ने एक बार फिर से लोगों को 90 के दशक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की याद दिला दी। जब लोगों के दिलों पर उनकी और माधुरी की हिट जोड़ी की छाप पड़ी थी। दोनों हाल ही में अपनी फिल्म टोटल धमाल की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अनिल ने एक ऐसा ऐक्ट किया कि सभी मुस्कुरा उठे और उनके लिए खूब तालियां बजाई गईं।बता दें कि हाल ही में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन के लिए डांस शो सुपर डांसर 3 के सेट पर पहुंचे। इस दौरान अनिल कपूर ने माधुरी संग अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को रीक्रिएट किया। वह माधुरी के सामने घुटनों पर बैठ गए और फिर उनसे हाथ मांगा। इसकी तस्वीरें भी सोशल साइट्स पर खूब शेयर हुईं। जहां लोगों ने उनके इस ऐक्ट को खूब सराहा। इसके अलावा उन्हें पुराने दौर की याद दिलाने के लिए शुक्रिया भी कहा।माधुरी और अनिल ने 90 के दशक में बेटा, तेजाब, राम लखन, किशन कन्हैया और पुकार के साथ ही अन्य फिल्मों में एक साथ काम किया। इन सभी फिल्मों में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। अब एक बार फिर से दोनों एक साथ फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और ईशा गुप्ता भी शामिल हैं।माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में भी नजर आएंगी। इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।वहीं अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल सहित अन्य नजर आएंगे।
Related posts
-
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण... -
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 18वें संस्करण का शुभारंभ: देश-विदेश के दिग्गजों ने डाला डेरा
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के तीन दिवसीय 18वें संस्करण का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ गुरु नानक...