मधुबाला की 86वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के जरिए दी श्रद्धांजली

आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है.गूगल बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला का जन्मदिन डूडल के जरिए मना रहा है। इसके लिए गूगल पर मधुबाला का कलरफुल डूडल दिखाई पड़ रहा है।

मधुबाला को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए याद किया जाता है। आज मधुबाला की 86वीं जयंती है। उनका जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था।मधुबाला को दिल की बीमारी थी।पिता के उन्हें किसी मशीन की तरह इस्तेमाल करने का सबसे बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ा। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार के साथ शादी कर ली।ऐसे में वेलेंटाइन डे के साथ लोग उनका जन्मदिन भी मनाते हैं। मधुबाला का बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था। उनकी मृत्यु 23 फरवरी 1969 को हुई थी।1942 में फिल्म बसंत से उनकी फिल्मी करियर शुरू हुआ। ये फिल्म खूब चली और मधुबाला को अच्छी खासी पहचान मिली।मधुबाला ने उस समय के सफल अभिनेता अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। मधुबाला ने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘बसंत’, ‘फुलवारी’, ‘नील कमल’, ‘पराई आग’, ‘अमर प्रेम’, ‘महल’, ‘इम्तिहान’, ‘अपराधी’, ‘मधुबाला’, ‘बादल’, ‘गेटवे ऑफ इंडिया’, ‘जाली नोट’, ‘शराबी’ और ‘ज्वाला’ जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों को अपनी अदा का कायल कर दिया।

Related posts