श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में CRPF के काफिले पर बड़ा फिदायीन आतंकी हमला हुआ है। हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस काफिले में 2540 जवान शामिल थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है।घायल जवानों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गये और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया। इसमें सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे।इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी।जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, अमेरिकी जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की निंदा करता है। पीड़ितों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। राजधानी श्रीनगर में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज को बैन किया गया है।पुलवामा में हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया है।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया। मैं इस देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...