हिंदी के अलावा 3 अन्य भाषाओं में रिलीज होगी सलमान खान की भारत

साल 2017 में अली अब्बास जफर की फिल्म टाइगर जिंदा है में दिखाई दी सलमान खान और कटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म भारत में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है।
जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है तभी से यह चर्चा में बनी हुई है। पिछले महीने फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान के डिफरेंट लुक्स को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की यह आने वाली फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स चाहते हैं कि भारत में यह फिल्म लिमिटेड ऑडियंस तक सीमित न रहे बल्कि अन्य भाषाओं के लोग भी इसे देख सकें।बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने जा रही है और इसके लास्ट शेड्यूल की शूटिंग अगले हफ्ते में खत्म हो जाएगी। यह शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही है जिसमें पुरानी दिल्ली का सेट तैयार किया गया है। सूत्र के मुताबिक, 14 फरवरी को सलमान, कटरीना, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर एक ड्रामा सीन को शूट करने जा रहे हैं।इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान की भारत में वरुण धवन का भी कैमियो रोल होगा लेकिन अभी तक वरुण के कैरक्टर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में दिशा पाटनी और नोरा फतेही भी शामिल हैं और यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment