मुंबई में सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, आतंकी हमले की आशंका

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, कानपुर ट्रेन धमाका और फिर रायगढ़ में राज्य परिवहन की बस में मिले आईईडी बम के बाद खुफियां एजेंसियों ने चेतावनी दी है. एजेंसियों ने रेलवे को अलर्ट भेजते हुए आतंकी हमले की आशंका जताई है. कहा जा रहा है कि मुंबई सहित पूरे राज्य में आतंकी रेलवे को निशाना बना सकते हैं. लिहाजा सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए.खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई चेतावनी के बाद रेलवे सतर्क हो गई है. वहीं जगह-जगह चैकिंग भी कराई जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक एसटी बस में जो बम जैसी वस्तु मिली थी. जांच में पता चला है कि ये एक आईईडी बम था जो लगभग 3 किलो सफेद फाउडर, डेटोनेटर से बना था. अगर ये बम फटता तो पूरी बस को तबाह कर देता. आईईडी में किस तरह के बारुद का इस्तेमाल हुआ है, इसकी जांच चल रही है.मुंबई के आस-पास इलाकों में  24 घंटे में बम या बम जैसी वस्तु मिलने की सूचना की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले मुंबई से सटे मीरो रोड में एक लो इंटेंसी बम फटा था. जिसको लेकर मुंबई समेत पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment