एक लाख मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हासिल करने पर भव्य रोड शो

झाकड़ी: देश के सबसे बड़े भूमिगत 1500 मे0वा0 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा एक लाख मिलियन यूनिट उत्पादन करने के ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाए रखने हेतु  रविवार दिनांक 24 फरवरी को एक भव्य रोड़ शो का आयोजन परियोजना प्रमुख संजीव सूद की अगुवाई में किया गया।

इस  रोड शो की शुरूआत प्रात: 10:00 बजे  एनजेएचपीएस के झाकड़ी स्थित अग्नि शमन केंद्र /हार्डकोटिंग प्लांट क्षेत्र  से की गई । यह रोड शो शिव मंदिर प्रांगण, पोट हैड यार्ड से होते आवासीय कालोनी के विभिन्न जंक्शन/पड़ावों से होते हुए मोनल भवन अतिथि गृह, हेलीपैड टाइप सी मंदिर से पूर्ण गाजे-बाजे के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से सराबोर होते हुए  एनजेएचपीएस खेल मैदान में प्रात: 11:30 बजे समाप्त हुआ। इस रोड-शो में सभी कर्मचारी/अधिकारियो के साथ-साथ उनके परिवारजन, स्थानीय निवासी भी पूर्ण उत्साह के साथ साक्षी बने।

खेल मैदान झाकड़ी में अधिकारी एवं  कर्मचारियों की टीमों के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया। इसमें सभी  खिलाड़ी प्रतिभागियों ने प्रॉफेश्नल हरफनमौला क्रिकेटरों की तरह ही सधी गेंदबाजी, बैटिंग व क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। अधिकारी क्रिकेट टीम ने कर्मचारी क्रिकेट टीम को 14 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

इस मैच  में जितेंद्र सिंह ने सर्वाधिक चौके एवं रामेश्वर सैनी ने सर्वाधिक  छ्क़्के लगाए। प्रणव कुन्दन बेस्ट बल्लेबाज, अनिल कुमार बेस्ट गेंदबाज और जितेंद्र सिंह 50 रनों की नाबाद पारी के साथ मैन ऑफ द मैच रहे।

इस मैत्री क्रिकेट मैच के साथ एक लाख मिलियन यूनिट उत्पादन का यह भव्य समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Related posts

Leave a Comment