जैश का आतंकी ठिकाना नष्ट, वायुसेना ने लिया पुलवामा हमले का बदला

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को सुबह 3.30 बजे पाकिस्तान के पीओके में जैश के ठिकानों व टे्रनिंग कैम्पों पर हवाई हमला कर उन्हें लगभग नष्ट कर दिया है। इस हमलें में जैश के टॉप कमान्डर व  बड़ी संख्या में टे्रनरों के मारे जाने की संभावना है। भारतीय वायुसेना के आज पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों पर हमलें के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गई। आज शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी से राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को अवगत कराया है। भारत ने अपने देश के रक्षा संस्थानों एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिये हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. जानकारी के अनुसार वायुसेना के विमानों ने मध्य रात्रि नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. अभी तक की सूचना के मुताबिक दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.

Related posts

Leave a Comment