विमोक्ष की शूटिंग प्रयागराज कुंभ में शुरू हुई : धीरज मिश्र

कुंभ का आकर्षण भारत ही नहीं दुनियाँ भर में होता है , फिल्मकारों के लिए तो ये अकल्पनीय भव्य सेट होता है जिसे आप बना नहीं सकते ऐसा मानना हैं लेखक से निर्देशक बने धीरज मिश्र का , जिन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म विमोक्ष की शूटिंग प्रयागराज के कुंभ में की I बतौर धीरज चुकी उनका जन्म प्रयागराज में ही हुआ है सो बचपन से ही उन्होंने कुंभ को होते हुए देखा वही से उन्हें विमोक्ष जैसे विषय पर फिल्म बनाने का विचार आया जिसके लिए कुंभ सबसे बेहतरीन अवसर था जिसे उन्होंने गवाना उचित नहीं समझा I

इस फिल्म के विषय पर धीरज पिछले आठ सालों से काम कर रहे थे उन्होंने पुरे कुंभ में घूम –घूम कर कई स्थानों पर शूटिंग की हालाँकि प्रशासन की तरफ से शूटिंग की लिखित अनुमति नहीं थी सो उन्होंने गुरिल्ला शूट करना बेहतर समझा  कुंभ के लिए धीरज ने कुछ लिखा नहीं था बल्कि मौके पर जो समझ आया उसे शूट करते गए यहाँ तक की कई बार सरे सदस्य खाना भी पास में चल रहे भंडारों पर भी खाते थे I

क्यों की मुख्य शहर में जाम की वजह से समय पर खाना भी नहीं पहुँच पता था I फिल्म में मुख्य भूमिका में लखनऊ के तुषार पुरवार हैं  जिन्होंने शूटिंग के दौरान काफी मेहनत की , कई बार अधिक चलने के कारण उनके पावँ छिल जाते थे साथ ही बहुत अधिक सर्दी के बावजूद भी उन्हें ठन्डे पानी में नहाना पड़ता था I फिल्म में अनिल रस्तोगी की भी प्रमुख  भूमिका हैं I फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल हैं जबकि लाईन  प्रोडूसर  अविनाश कुमार और शालिनी सिंह  हैं I   फिल्म इस साल के मध्य से फिल्म मह्त्सवों में शिरकत करना शुरू  करेगी I फिल्म की शूटिंग हरिद्वार ,मथुरा ,वाराणसी के अलावा भारत के आखरी गावँ माना गावँ में भी होगी I

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment