नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में पिछले कुछ सत्रों के दौरान ठीक से काम काज ना होने पर बुधवार को चिंता जताते हुए कहा है कि युवाओं को इस सदन के सदस्यों से इस स्थिति के बारे में सवाल करने चाहिए। मोदी ने यहां युवा संसद के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, संसद के पिछले सत्र के दौरान राज्य सभा का प्रदर्शन केवल आठ प्रतिशत रहा। ऐसे रिकॉर्ड गंभीर चिंता के विषय हैं। उन्होंने छात्रों और युवकों से जिला और राज्य स्तरीय बैठकें आयेाजित कर और ऐसे समारोहों में अपने राज्यों के राज्य सभा के सदस्यों को आमंत्रित कर उनसे खराब काम काज के संबंध में सवाल पूछने की अपील की। मोदी ने उत्साह से भरे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा,उन्हें (राज्य सभा सांसदों को) मुख्य अतिथि बनाकर आमंत्रित करने और उनकी खातिर करने के बाद उनसे सवाल-जवाब का सत्र रखें। और तक उनसे पूछें कि संसद में आपने क्या किया? उन्होंने कहा,ऊपरी सदन के सदस्यों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, तभी जा करके उनपर दबाव पैदा होगा (उन्हें जवाबदेह बनाना महत्वपूर्ण है)। उन्होंने कहा, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुत सार्थक होगा। उन्होंने कहा, मैं किसी एक पार्टी से राज्यसभा के सदस्यों को बुलाने के लिए नहीं कह रहा हूं। वे किसी भी पार्टी से हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बुलायें और उनसे पूछें कि आपने हमारे राज्य के लिए क्या किया है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...