एयरफोर्स ने जम्मू-कश्मीर का आसमान किया सील

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच जम्मू-कश्मीर के आसमान को सील कर दिया गया है. वायुसेना ने यहां जम्मू, लेह और श्रीनगर में कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.मिली जानकारी के अनुसार लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं. चंडीगढ़, अमृतसर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट है. इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से कई नागरिक उड़ानों को रोक दिया गया है. इसके साथ ही कुछ समय के लिए एयर स्पेस सस्पेंड कर दिया गया है.रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर के लिए और वहां से उड़ान भरने वाले सभी नागरिक सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.इंडिगो और स्पाइस जेट ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है. जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट कुछ समय के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिए गए हैं. जम्मू और श्रीनगर के लिए रवाना हुईं कुछ उड़ानें अपने शहर को लौट आई हैं. इंडिगो और गो एयर ने अपने विमानों को दिल्ली वापस लौटा लिया है.इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान एयरस्पेस के जरिए उडऩे वाले जहाजों की यात्रा पर असर पड़ा है. कुछ फ्लाइट्स वापस लौट रहीं हैं तो वहीं कुछ ने दूसरा रूट अपना लिया है.वहीं पाकिस्तान ने अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें बंद कर दी हैं.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment