मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं: विंग कमांडर अभिनंदन

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत लौट आए.पाकिस्तान के अधिकारियों ने रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वायु सेना के विमान के ज़रिए रात क़रीब 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें सेना के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर वाघा-अटारी सीमा से लेकर देश के कई हिस्सों में खुशी और उत्साह का माहौल दिखा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने खुशी ज़ाहिर की.विंग कमांडर के भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका स्वागत है. राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.’ विंग कमांडर अभिनंदन बीते 27 फरवरी से पाकिस्तान की सेना के कब्ज़े में थे.इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की संसद में बताया था, ” हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है. हम शांति की पहल के तौर पर उसको कल (शुक्रवार को) रिहा कर देंगे.”बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. उसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Related posts

Leave a Comment