नयी दिल्ली। दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में उड़ान के दौरान हवा का दबाव घट गया जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह हवाई अड्डे पर वापस आ गया। एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक उड़ान भरने के 15 मिनट बाद 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान के भीतर हवा का दबाव घट गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ”दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 121 में आज हवा का दबाव घट गया और 220 यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान दिल्ली लौट आया। किसी भी यात्री की तबीयत खराब नहीं हुई।