भाजपा नेताओं ने वर्तमान मुद्दों पर बैठक की

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रविशंकर प्रसाद तथा पार्टी प्रवक्ताओं की बुधवार को हुई एक बैठक में बालाकोट हवाई हमले और मोदी सरकार के विकास एजेंडे पर चर्चा हुई। आधिकारिक सूत्रों ने इसे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का एक हिस्सा बताया ।

उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ गठबंधन को आम लोगों के बीच चर्चा का विषय तय करने मदद पहुंचाने के लिए नियमित संवाद है। भाजपा मानती है कि हवाई हमले के विषय ने चुनावी विमर्श में उसके राष्ट्रवाद के मुद्दे को अहमियत प्रदान की है। इस बैठक पर पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related posts

Leave a Comment