वॉशिंगटन । शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि पेंटागन को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुलाने का कोई निर्देश नहीं मिला है।
अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटल ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान हाउस आर्मड सर्विज कमेटी के सदस्यों को बताया, हमें अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर में युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने की घोषणा की थी। जनरल वोटल ने कहा कि उनकी सलाह है कि अफगानिस्तान में सेना को कम करने का कोई भी निर्णय अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ पूर्ण परामर्श से किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से अफगानिस्तान सरकार के साथ भी।