अलेक्जेंड्रिया । अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मैनफोर्ट को बैंक और कर धोखाधड़ी के लिए करीब चार साल की सजा सुनायी है। न्यायाधीश टी एस एलिस ने गुरुवार को वर्जिनिया के अलेक्जेड्रिया में मामले की सुनवाई के दौरान मैनफोर्ट(69)को 47 महीने की सजा सुनाई।
समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश एलिस ने मैनफोर्ट को 5०० डॉलर जुर्माना भरने का भी आदेश दिया। मैनफोर्ट को व्हीलचेयर पर अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने गत अगस्त में मैनफोर्ट को कर धोखाधड़ी के पांच मामलों, बैंक धोखाधड़ी के दो मामलों और विदेशी बैंक खातों का खुलासा करने में विफल रहने के एक मामले में दोषी पाया था।