बीसीसीआई ने जारी की खिलाडिय़ों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को झटका

नई दिल्ली । बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के लिए वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया। इस अनुबंध में जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी को फायदा पहुंचा है। नएअनुबंध के तहत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है, वहीं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ए ग्रेड में रखा गया है।
वहीं भारतीय पुरुष टीम के बड़े खिलाडिय़ों की ए+ श्रेणी में सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं ए श्रेणी में अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पुजारा, रहाणे, धौनी, शिखर धवन, शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को जगह मिली है।
भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर्स की सूची में ए ग्रेड में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। बता दें कि पुरुष सीनियर क्रिकेटर के ए+ ग्रेड के प्लेयर्स को सलाना 7 करोड़ रुपये और ए ग्रेड के प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं महिला सीनियर क्रिकेटर के ए ग्रेड की खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपये सलाना दिए जाएंगे।
इसके अलावा बी ग्रेड में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। ओपनर केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड के खिलाडिय़ों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सी ग्रेड में 7 खिलाडिय़ों को रखा गया है। इसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं। इन प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।

Related posts

Leave a Comment