भंसाली की फिल्म में आ रहे हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ?

संजय लीला भंसाली सहीर लुधियानवी पर बायॉपिक बना रहे हैं, यह बात काफी वक्त से चर्चा में है। इस फिल्म की कास्ट क्या होगी इस बारे में काफी कयास लगाए जा चुके हैं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में लीड रोल में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक इसमें टाइटल रोल निभाएंगे, इसमें ऐश्वर्या राय कवयित्री अमृता प्रीतम का रोल निभाएंगी। हालांकि इस बारे में ऑफिशल रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या ने हाल में हिंट दी थी और कहा था कि जब उनकी आने वाली फिल्म अनाउंस करने की बारी आती है तो वह अपने प्रड्यूसर और डायरेक्टर पर छोड़ देती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने हाल में एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट, आइडिया और रोल के लिए हां कहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगी।
अगर ये रिपोर्ट्स सही हैं तो यह अभि-ऐश के फैंस के लिए बढिय़ा खबर है। इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या के अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में आने की खबर थी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स से क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते दोनों प्रॉजेक्ट का हिस्सा नहीं बने।
बता दें कि ऐश्वर्या की लास्ट फिल्म फन्ने खान थी वहीं अभिषेक को मनमर्जियां में देखा गया था।

Related posts

Leave a Comment