कोलंबिया में इंजन फेल होने से विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 12 की मौत

बोगोटा । दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में शनिवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के सिविल एरोनॉटिक्स (एरोसिविल) की विशेष प्रशासनिक इकाई ने यह जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की पहचान डगलस डीसी-3 के रूप में की गई है। यह विमान विलाविसेंसियो शहर में हवाई अड्डे पर पंजीकृत था।
कोलंबिया की सरकार ने बताया है कि द डगलस डीसी 3 विमान, देश के मध्य पूर्व में दुर्घटनागस्त हो गया। इस विमान में दो ईंजन लगे थे। सरकार ने यह भी बताया कि यह विमान उस वक्त दुर्घटनग्रस्त हुआ जब यह सान जोश देल गुआवियारे और विल्लाविसेंसियो के बीच उड़ान पर था।
प्लेन हादसे में मारे गए लोगों में स्थानीय नगरपालिका तरैरा की मेयर, उनके पति और उनकी बेटी शामिल हैं. इसके अलावा प्लेन के पायलट और को पायलट और एक उड्डयन एक्सपर्ट भी इस हादसे में मारा गया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डक ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को श्रद्धांजलि दी है। कोलंबिया के डिफेंस सिविल इमरजेंसी के अधिकारियों ने हादसे की वजह विमान के इंजन फेल हो जाने को बताई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment