सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे
दिल्ली। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहला चुनाव 11 अप्रैल को होगा। वहीं नतीजे 23 मई घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के नए 1.5 करोड़ मतदाता जुड़े हैं और इस बार इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पोल बटन पर उम्मीदवारे के चेहरे नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी की व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न कराने के लिए करीब 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। अरोड़ा ने बताया कि आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन तिथियों में होगा मतदान
पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठां चरण 12 मई, सांतवां चरण 19 मई को और मतगणना 23 मई होगी.
- पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- पांचवें चरण का मतदान 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- छठा चरण का मतदान 12 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
- सातवें चरण का मतदान 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए होगी.
वहीं चुनाव आयुक्त ने फेक न्यूज और हेट स्पीच पर कंड्रोल करने के लिए सोशल मीडिया से अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा है. सभी सोशल मीडिया को इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने के लिए जानकारी देनी होगी. स्वीकृति मिलने के बाद ही वह ऐसा कर सकते हैं. गूगल और एफबी को भी ऐसे विज्ञापन दाताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है.
वहीं चुनाव आयुक्त ने कहा कि पेड न्यूज पर कार्रवाई के लिए भी तैयारी कर ली गई है. मीडिया एक्सपर्ट को भी चुनाव आयोग ने तैयार किया है, जो इस तरह की न्यूज पर नजर रखेंगे. वहीं मीडिया से सभी राज्यों के चुनाव आयुक्तों से बात करने के लिए कहा गया है, ताकि निष्पक्ष कवरेज हो. उन्होंने कहा कि मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश की गई है. हम एक भी मतदाता नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा. मतदान के बाद सभी को एक पर्ची दी जायेगी. एक ऐप भी लांच होगा, जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधा चुनाव आयोग को भेज सकेंगे.
- ईवीएम में प्रत्याशी की तस्वीर पहली बार
- सोशल मीडिया पर निगरानी को गाइड लाइन, सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए दलों-उम्मीदवारों को मंजूरी लेनी होगी
- ईवीएम की जीपीएस सिस्टम से ट्रैकिंग की जाएगी
- प्रचार में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री पर रोक
- इस बार लोकसभा चुनावों में दस लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, 2014 के लोकसभा चुनावों में नौ लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे.
- सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा
- सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक विज्ञापनों के लिए पूर्व सत्यापन जरूरी
- सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
- मतगणना 23 मई को होगी: चुनाव आयोग
- अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा
- लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 18 अप्रैल को, तीसरा चरण 23 अप्रैल को, चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा
- लोकसभा चुनावों का पांचवां चरण 6 मई को, छठा चरण 12 मई को और सातवां तथा अंतिम चरण 19 मई को
- प्रथम चरण के चुनाव में 91 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण के चुनाव में 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे
- तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे