ब्रिटिश संसद ने थेरेसा के ब्रेग्जिट को खारिज किया

ब्रिटिश संसद ने मंगलवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ताजा ब्रेग्जिट योजना को 242 के मुकाबले 391 मतों से खारिज कर दिया। थेरेसा ने संसद में दिए अपने बयान में कहा कि कल तथाकथित समझौता नहीं होने संबंधी मुद्दे पर बहस और वोट होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह अत्यंत महत्व का मामला है।

ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट डील को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है. ब्रेक्जिट डील के तहत यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की योजना है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस बिल को 432 सांसदों ने सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि 202 सांसदों ने बिल का समर्थनभी किया है. लेबर पार्टी के प्रमुख और संसद में नेता प्रतिपक्ष जेरेमी कॉर्बिन ने बुधवार को मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया है.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बिल की वोटिंग में प्रधानमंत्री मे के कई सांसद भी विरोध में उतर आए. थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी के 118 सांसदों ने विरोधी खेमे के साथ मिलकर इस बिल के खिलाफ वोटिंग की.

Related posts

Leave a Comment