दिल्ली से 332 करोड़ की हेरोइन बरामद, 10 आरोपी गिरफ्तार

नईदिल्ली । दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की दक्षिणी और उत्तरी रेंज स्पेशल सेल ने संयुक्त ऑपरेशन में करीब 83 किलोग्राम हेरोइन (ड्रग्स) बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 332 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकडऩे के साथ ही पुलिस ने 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग्स में से करीब 150 करोड़ की हेरोइन मालदा और बरेली से दिल्ली आई थी.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह काफी अच्छी क्वालिटी की हेरोइन है. इस ड्रग्स को दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाना था. पकड़े गए लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. वहीं खास बात है कि ड्रग्स के एक बड़े सिंडिकेट का भी ड्रग्स की इस खेप के बरामद होने से पता चला है. आज दोपहर बाद डीसीपी स्पेशल सेल इसकी पूरी जानकारी देंगे.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment