नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को अपनी शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह राज्य के विकास को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, प्रमोद सावंत व उनकी टीम गोवा के लोगों के सपनों को पूूरा करने की अपनी यात्रा की शुरुआत कर रही है, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।
मोदी ने ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि वे बीते कुछ सालों में किए गए कार्यो को आगे बढ़ाएंगे और गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे। मनोहर पर्रिकर के रविवार को निधन के बाद गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा विधायक सावंत ने सोमवार देर रात राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।