नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई के मोड में नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने नमो टीवी चैनल पर आपत्ति जताई है। इसके लिए आयोग ने सूचना मंत्रालय से जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने दूरदर्शन से जवाब मांगा है। उसने दूरदर्शन द्वारा मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के प्रसारण पर जवाब मांगा है और 24 घंटे प्रसारित होने वाले नमो टीवी पर भी जवाब मांगा है।बता दें मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से नमो टीवी के खिलाफ शिकायत की गई। कांग्रेस का कहना है कि आम चुनावों के मतदान से ठीक पहले बीजेपी द्वारा नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया गया, जिससे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि नमो लोगो के नाम पर चैनल चलाया जा रहा है। दूरदर्शन पर प्रधानमंत्री का भाषण चलाया जा रहा है। इन दोनों मामलों पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।सूत्रों की मानें तो सूचना और प्रसारण मंत्रालय चुनाव आयोग से कहेगा की नमो टीवी चैनल नहीं, बल्कि सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म है। नमो टीवी पर आनेवाला खर्च बीजेपी के खाते में जुड़ेगा और इसकी जानकारी चुनाव आयोग की सालाना ऑडिट रिपोर्ट में दी जाएगी।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...