ये है जन घोषणा पत्र, हम ज़रूर निभाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा तमाम बड़े पार्टी के नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के मेनिफेस्टो 2019 को ‘जनआवाज’ नाम दिया है और मुखपृष्ठ लिखा गया है ‘हम निभाएंगे।’ 

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग के लिए कोई न कोई वादा करने की पूरी कोशिश की है। पार्टी की असल नजर भाजपा सरकार की विफलताओं पर रही है। आम लोगों से जुड़े जिन मुद्दों पर मोदी सरकार विफल रही है, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उन मुद्दों को शामिल किया है।कांग्रेस ने घोषण पत्र में न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी को लेकर कई प्रमुख वादे किए। कांग्रेस घोषणा पत्र में ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने का वादा भी किया।  घोषणा पत्र में पार्टी ने विस्तृत कार्ययोजना पेश की है।कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का भी वादा किया है। पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आने पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए दु्निया के आम देशों को लामबंद करेंगे। पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे कि वह आतंकी गतिविधियों और समूहों पर रोक लगाए।राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा सबसे बड़े मुद्दा है रोजगार और किसान। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने दो करोड़ रोजगार तो नहीं दिए हैं, फिर हमने पता किया कि कितना रोजगार दिया जा सकता है। तो हमें पता चला कि 22 लाख सरकारी पद खाली पड़े है जो हमारी सरकार बनने के बाद 20 मार्च 2020 तक भर देंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 10 लाख पद खाली है और यहां युवाओं को नौकरी दी जाएगी।कांग्रेस मेनिफेस्टों में किसानों के लिए अलग बजट का ऐलान किया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे। हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार दिलाएंगे उन्हें तीन साल के लिए किसी भी प्रकार की कोई मंजूरी नहीं लेना होगी। राहुल ने कहा कि मनरेगा को बोगस स्कीम बताया गया था लेकिन अब हम इसे 150 दिन गारंटी करेंगे जबकि यह अभी 100 दिन है। जिस तरह से कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून खत्म करने, सेना और सुरक्षाबलों के विशेषाधिकार को कम करने के वादे किए गए हैं, उससे राहुल गांधी की टीम पर वो सवाल उठ गए हैं, जो उन्हें परेशान कर सकते हैं, नई मुसीबत में डाल सकते हैं।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर युवाओं और पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील की है कि वो एक बार कांग्रेस के घोषणापत्र को जरूर पढ़ें और इस चुनाव में मुख्य और अहम मुद्दों पर बात करें।मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान राहुल गांंधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि चौकीदार छिप तो सकता है लेकिन भाग नहीं सकता।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में आर्म्ड एक्ट में संशोधन के ऐलान पर राहुल गांधी से सवाल पूछा। उन्होने कहा कि देश के जवानों को बल देना चाहते हैं या मनोबल गिराना चाहता है।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस मेनिफेस्टो में ऐसे एजेंडा हैं जो देश को तोड़ने का काम करते हैं, राष्ट्र की एकता के खिलाफ जाते हैं। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा का कहना है कि वो घोषणा पत्र में किया हर वादा निभाएंगे। कांग्रेस भूतकाल में भी निभाती रही है और भ‌विष्य में भी निभाएगी।

Related posts

Leave a Comment